सबसे सुंदर माँ का नाम
सबसे सुंदर माँ का नाम
जैसा नाम वैसा काम
चाहे कितनी बाधाएँ हो
हर कठिनाई से लड़ जाती माँ
भले ज़माना कुछ भी बोले
जब होती हमे बीमारी
रात भर जागती मेरी माँ
हमारी गलती छुपाती माँ
सारे ऐब से बचाती माँ
अपनी औलाद है उसको प्यारी
प्यारी प्यारी मेरी माँ
दिल की सच्ची मेरी माँ
दिल की प्यारी मेरी माँ
सबसे अच्छी मेरी माँ
Written By Nikhat ,@Rehman
No comments:
Post a Comment